चंडीगढ़/नगर संवाददाता : भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। मोदी ने हरियाणा में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है।
अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने और योग्यता के आधार पर नौकरियां देने के लिए राज्य की मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार की प्रशंसा की। मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने पलवल और महेन्द्रगढ़ में रैलियों को संबोधित कर शाम को मेवात क्षेत्र के पुनहाना में रोड शो भी किया। हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और शनिवार को प्रचार अभियान थम जाएगा।
हेमा मालिनी ने कहा, 10-15 साल पहले एक ऐसा समय था, जब मैं सोचा करती थी कि इस देश का क्या होगा। फिर मोदी आए, वे देश को विकास की राह पर ले गए। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत की छवि को बदलकर रख दिया, जो पहले कभी कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं कर सका।