भास्कर जाधव ने दिया राकांपा से इस्तीफा, शिवसेना में होंगे शामिल

औरंगाबाद/नगर संवाददाता  : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कोंकण क्षेत्र के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जाधव ने विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वे शिवसेना में शामिल होंगे।
जाधव विशेष विमान से रत्नागिरि से चिकलथाना हवाई अड्डे पहुंचे, जहां शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं अनिल परब और मिलिंद नार्वेकर के साथ पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, विधायक अंबादास दानवे और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

जाधव ने इस्तीफा देने के बाद कहा, मैंने अपना इस्तीफा बागडे को सौंप दिया है और मैं आज ही शिवसेना में शामिल हो जाऊंगा और ठाकरे द्वारा दी गई कोई भी जिम्मेदारी स्वीकार करुंगा। जाधव को राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में शिवसेना की ओर से गुहागर सीट से टिकट मिलने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में विपक्षी पार्टी राकांपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हाल ही में अपनी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में शामिल हो गए हैं। जाधव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिवसेना से की थी और बाद में शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए थे। वे वर्ष 2009 में कांग्रेस.राकांपा गठबंधन वाली सरकार में मंत्री रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here