औरंगाबाद, यूपी। नगर संवाददाता। जम्होर गांव के नवल साव के घर बारात निकलने वाली थी। इन्हीं के घर बारातियों को लेकर जाने के लिए मैजिक वाहन जा रहा था। वाहन को बैक करने के क्रम में अनिल साव का पांच वर्षीय पुत्र रिशु कुमार उसकी चपेट में आ गया। इसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इसके बाद वाहन को चालक लेकर फरार हो गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को पुलिस द्वारा सौंपा दिया गया।