बिहार के मंत्री ने बताई भगवान शिव और हनुमानजी की जाति

बिहार/पटना, नगर संवाददाता: पटना। बिहार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने भगवान शिव को बिंद जाति बताया है। मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा के मुताबिक, हनुमान जी भी बिंद समाज से ही आते हैं।

बृज किशोर बिंद ने कहा कि शंकर भगवान जात के बिंद थे। मंत्री ने प्रमाण के तौर पर शिव पुराण और प्राचीन भारत के इतिहास से जुड़ी एक किताब का हवाला दिया है जिसके लेखक विद्याधर महाजन हैं।

उन्होंने

कहा कि शिव पुराण में वर्णित है कि भगवान शिव बिंद जाति से थे। जब भगवान कृष्ण ‘ग्वाला’ (चरवाहा) हो सकते हैं, तो भगवान राम क्षत्रिय हो सकते हैं, फिर भगवान शिव ‘बिंद’ क्यों नहीं हो सकते।

उन्होंने
भगवान हनुमान को भी शिव का अंश बताते हुए बिंद जाति का ही बताया। गौरतलब है कि बिहार में बिंद जाति अति पिछड़ी श्रेणी में आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here