मिलावटखोरों की सूचना देने पर 11 हजार का इनाम, छापामार कार्रवाई जारी

मध्यप्रदेश/भोपाल, नगर संवददाता : भोपाल। मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ कमलनाथ सरकार की मुहिम जारी है। एक ओर प्रदेश में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई जारी है तो वहीं दूसरी ओर अब मिलावटखोरों की सूचना देने वालों को सरकार 11 हजार रुपए का इनाम देगी।

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक प्रदेश में लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है और किसी भी मिलावटखोर को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच उज्जैन में पहली बार मिलावटखोर पर रासुका लगाने की कार्रवाई की गई है।

जिला प्रशासन ने नकली घी तैयार करने के आरोप में कीर्तिवर्धन केलकर के घर पर छापा मारकर उसको गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की। छापे के दौरान केलकर के घर से बड़ी मात्रा में नकली घी बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल बरामद हुआ।

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों का सम्मान किया। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर सूबे के मुखिया कमलनाथ ने फिर कहा कि मिलावट करने वाले और उनका साथ देने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here