एमपी गजब है : मुख्यमंत्री की फर्जी नोटशीट पर हो गए मकानों के आवंटन, दर्ज हुई एफ.आर.आई

मध्य प्रदेश/भोपाल, नगर संवददाता : भोपाल। मध्य प्रदेश में कलेक्टर और एसपी के नाम ठगी करने के मामले का खुलासा होने के बाद अब मुख्यमंत्री की फर्जी नोटशीट पर हुए सरकारी मकानों के आंवटन का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।
साल 2017 से 2018 के बीच हुआ था राजधानी भोपाल में संपदा संचालनालय के अफसरों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री की फर्जी नोटशीट के आधार पर लगभग 25 से मकानों का आंवटन कर दिया, जब मकानों के आंवटन को लेकर गृहमंत्री से पूरे मामले की शिकायत की गई।

गृहमंत्री ने इस मामले की जांच का जिम्मा गृह विभाग के अपर सचिव को सौंपा था। जांच में कुछ मकानों का आंवटन गलत तरीके से फर्जी नोटशीट पर पाया गया जिसमें कुछ नोटशीट मुख्यमंत्री से जुड़ी हुई थी।
इसके बाद हरकत में आए गृह विभाग इस पूरे मामले से जुड़े कुछ अफसरों को नोटिस जारी कर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया और अब राजधानी के जहांगीराबाद थाने में संपदा संचालनालय के क्लर्क राहुल खरते के खिलाफ एफ.आर.आई दर्ज कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here