लोक सभा चुनाव के बाद अब सरपंच पंच के लिए प्रत्याशी जोरो में

राजस्थान/जोधपुर,भवानी राम : जोधपुर जिले के नजदीक ग्राम पंचायत दईपड़ा खिचियाँ व सेवाला के सरपंच उम्मीदवार अब अपने कामो में जुट गए है सेवाला से सरपंच उम्मीदवार स्वरूप सिंह अब अपने मुकाम में लग गए है जैसा कि पिछले 5 वर्षों में इतना काम देखने को नही मिला है अब युवा नेता स्वरूप सिंह से बात करने पर पता चला कि अब एक कदम विकास की और लोगो को रोजगार गांव में विकास की कमी को पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है पानी की कमी पिछले कही दिनों से झेल रहे है गांव की गलियों में आये दिन बारिश से रास्ता जाम हो जाता है अब गलियों की मरमत भी  करवाने की बात कही जैसे जैसे  सरपंच पच के चुनाव नजदीक आ रहे है  उम्मीदवारो के हौसले बुलंद होते  नजर आ रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here