राजकीय विद्यालय में आज माँ सरस्वती मंदिर का मुहूर्त आज

राजस्थान/जोधपुर,भवानी राम : लूनी तहसील के निकट गांव दईपड़ा खिचियाँ गांव में स्कूल के प्रांगण में आज माँ सरस्वती के मंदिर का मुहुर्त किया गया जिसमें जोगाराम सुथार के हाथों मंदिर व स्टेज की नींव का मुहूर्त किया गया जिसमे गांव के बड़े बुजुर्ग शामिल थे जैसे कि आज से थोड़े ही दिनों में मंदिर का सुभारम्भ किया जाएगा 15 अगस्त तक सुभारम्भ होने की तैयारियी है जिसमे गांव के मुख्या अथिति जय सिंह, भंवर सिंह, पी टी आई बाबूलाल, रूपाराम, आनन्द सुथार, भेरारराम, कानाराम, तिलोकराम, मांगीलाल, हेतुदान, नाथूराम,  रेवत सिंह, और स्कूल के शिक्षक आदि शामिल थे

WhatsApp Image 2019-07-04 at 12.30.48 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here