जोधपुर, भवानी राम : श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर की ओर से मंगलवार को आयोजित हुए 13वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को शास्त्री नगर ए सेक्टर स्थित विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में किया गया। आयोजन समिति के पंकज जायलवाल ने बताया कि समारोह में छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। सोमवार शाम को पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरिया की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रातः 7:15 बजे गणपति स्थापना हुई और 9:15 बजे बारात निकली तथा 11:15 बजे पाणिग्रहण संस्कार हुए और स्नेह मिलन के साथ 4:15 बजे सभी जोड़ों को विदाई दी गयी।