पप्पू सिंह भांडू का जोरदार स्वागत

44जोधपुर, भवानी राम : बहुजन समाज पार्टी लूनी विधायक प्रत्याशी पप्पू सिंह भांडु की पहली मीटिंग आज 24 नवंबर की सुबह 10:30 बजे दईपड़ा खिचियाँ के महादेव जी के मठ में रखी गयी जिसमे ढोल थाली और छोटी-छोटी लड़कियों ने कलश व तिलक लगाकर स्वागत किया। पप्पू सिंह भांडु को सवाई सिंह ने साफा पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। गोपसिंह बाला ने माला पहनाकर स्वागत किया। सुमेर सिंह का खीमसिंह ने साफा पहनाकर, माला पहनाकर कल्याण सिंह बाला ने स्वागत किया। बसपा से सूरज जी को साफा छोगाराम और माला मंगलाराम पहनाकर ने स्वागत किया। बसपा नेता चन्दू जी को साफा भोमाराम भील व माला प्रेमाराम मेगवाल ने पहनाकर स्वागत किया। पप्पू सिंह को माला पहनकार स्वागत किया। ग्रामवासियो में जिसमे मांगीलाल सुथार, सावंत सिंह धांधल, रामसिंह सांखला, जोगाराम सुथार, सरूप सिंह पडियार बाबूलाल सुथार, सवाईसिंह बाला नरपत सिंह खिंची आदि लोगो ने पहनाकार स्वागत किया। पिछले कही वर्षो से पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामवासियों ने बताया की पानी की समस्या बहुत है। गांव में बसपा नेता सुजाराम मेगवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस हीरे को लाना है गवाना नही है। पानी की समस्या को जड़ से मिटाना है चन्दू जी ने कहा कि अपने भेदभाव को मिटाना है और पप्पू सिंह को समर्थन देना है। भांडुकला से तीन बार सरपंच रह चुके पप्पू सिंह भांडु ने ठाकुर जी भगवान व ग्रामवासियो को नमन करते हुए बताया कि जातिवाद का जहर फैलाया गया। जातिवाद को खत्म करना है उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपको मीठी मीठी बातो मैं नही अच्छे अच्छे काम के पीछे आना है, ग्रामवासियो को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपने इस छोटे बच्चे को सत्ता में लाना है और जयपुर तक पहुचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here