हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक स्थल में परिवर्तन-रविन्द्र कुमार द्विवेदी

7

चेन्नई, आत्माराम तिवारी : अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की 5 और 6 दिसम्बर को केरल के पलक्कड़ जनपद के श्रीचक्र इंटरनेशनल होटल में घोषित बैठक के स्थान में परिवर्तन किया गया है। यह सूचना राष्ट्रीय मंत्री आत्माराम तिवारी ने फ़ोनवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को दी। आत्माराम तिवारी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक अब श्रीचक्र इंटरनेशनल होटल के स्थान पर “फोर्ट पैलेस, वेस्ट फोर्ट रोड केनाथुपरम्बू कुनठुरमेडु जिला पलक्कड़-678001 केरल” में होगी। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश भोगले से प्राप्त बैठक का एजेंडा पत्र समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियो और प्रदेश अध्यक्षों को प्रेषित कर दिया है। एजेंडा पत्र में पुराना पता अंकित है। सभी को व्हाट्सअप और लघु संदेश सेवा एसएमएस के माध्यम से बैठक स्थल के नए पता की जानकारी प्रेषित की जा रही है। सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे अपनी उपस्थिति बैठक में सुनिश्चित करे। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय मंत्री आत्माराम तिवारी से 9514711111 पर और केरल प्रदेशाध्यक्ष के कलाधरन से 9633595885 पर सम्पर्क करें । स्वामी त्रिदंडी जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष, रविंदर कुमार द्विवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ बद्रीनाथ पटनायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, देवेंद्र पांडे राष्ट्रीय महासचिव, दिनेश भोग राष्ट्रीय संगठन सचिव, श्रीमती संजय शर्मा राष्ट्रीय कार्यालय सचिव, राकेश तिवारी राष्ट्रीय खजांची, आत्म राम तिवारी राष्ट्रीय सचिव, स्वामी धर्म ज्ञाननंद सरस्वती जी महाराज धर्मचार्य प्रमुख, डॉ सुनंदा दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू माहिला सभा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here