तमिलनाडु में भारी बारिश से हाहाकार, 15 लोगों की मौत

चेन्नई/नगर संवाददाता : तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण 15 लोगों की मौत की खबर है। इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
तमिलनाडु के मेट्टुपलायम में भारी बारिश के कारण एक दीवार के चार मकानों पर गिरने से 4 महिलाओं सहित करीब 15 लोगों की मौत हो गई।

भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई। पुलिस ने बताया कि बचावकर्मियों ने अभी तक 12 शव बरामद किए गए हैं।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है।

प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्टी का आदेश दिया है। राज्य के निचले इलाके से करीब 800 लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारी बारिश को देखते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here