तमिलनाडु में 2.16 करोड़ रुपए का सोना जब्त, एक गिरफ्तार, 28 यात्री हिरासत में

चेन्नई/नगर संवाददाता : यहां हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 2.16 करोड़ रुपए मूल्य का 6.4 किलोग्राम सोना छिपाने के लिए 28 यात्रियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की एयर इंटेलीजेंस विंग ने रविवार को श्रीलंकाई एयरलाइन की एक उड़ान से कोलंबो से यहां पहुंचे एक यात्री मोहम्मद नियास को रोका। पूछताछ के दौरान, यात्री ने उसी विमान के 28 अन्य यात्रियों के पास भी सोना होने की बात कबूल की।

उसने कहा कि उन सबको रोका गया और उन लोगों ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद नियास को गिरफ्तार किया गया है। वह पहले भी इसी तरह के अपराध में शामिल रह चुका है। उन्होंने बताया कि सोने को जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here