सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब भी अस्पताल में, सेहत में सुधार

मुंबई/नगर संवाददाता: हिंदी सिनेमा की विख्यात गायिका लता मंगेशकर की सेहत के बारे में उनकी भानजी ने सोमवार को बताया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मंगेशकर को अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी।
उन्हें 11 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। यह स्पष्ट नहीं है कि मंगेशकर अब भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं या नहीं? मंगेशकर की भानजी रचना शाह ने बताया, वह अच्छा कर रही हैं। हम खुश हैं।

जब उनसे अस्पताल से छुट्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहाए अस्पताल से छु्ट्टी अभी महत्वपूर्ण नहीं है, जरूरी यह है कि उनकी सेहत कितनी बेहतर हो रही है। 7 दशक के अपने लंबे करियर में मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here