देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा दे बैठी इस विदेशी को दिल

24जोधपुर, भवानी राम : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर व एक्टर निक जोनास का नाम विश्व में प्रसिद्ध है। दोनों की अपनी-अपनी फैन फॉलोविंग है और जब से दोनों ने इस साल अगस्त में सगाई की तब से शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही थी। अब वह दिन करीब आ गया है जब दोनों शादी के बंधन बंधने जा रहे हैं। एेसे में इस भव्य शादी पर पूरे इंटरनेशनल मीडिया की नजरें हैं जिसकी तैयारी कई महीनों पहले से हो गई थी। लोकतंत्र और जनता  के संवाददाता ने जब इंटरनेशनल मीडिया के कुछ पत्रकारों से बात की तो यह बात सामने आई कि यह महज एक या दो महीने नहीं बल्कि तीन-तीन महीनों से इस शादी पर रिसर्च कर रहे हैं। इंग्लैंड से जोधपुर पहुंचे जेड जेमसन डेलीमेल के लिए लिखते हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि, तीन महीने पहले से इस रॉयल वेडिंग को लेकर रिसर्च शुरू कर दी थी। चूंकि, निक जोनास अमेरिकी सिंगर और एक्टर हैं जो कि बहुत प्रसिद्ध हैं। वहीं, उनकी होने वाली पत्नी प्रियंका चोपड़ा का भी पूरे विश्व में नाम है। एेसे में इस रॉयल वेडिंग का सगाई के बाद सबको बेसब्री से इंतजार था। यही कारण है कि, शादी से पहले जेड जोधपुर कवरेज के लिए पहुंच चुके हैं। जेड ने बताया कि, जहां एक ओर रॉयल वेडिंग हो रही है। प्रियंका और निक दोनों इंटरनेशनल लेवल के स्टार हैं और जोधपुर भी इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्ध है। एेसे में इन तीनों के कॉम्बिनेशन ने इस रॉयल वेडिंग को और भी खास बना दिया है। जेड कहते हैं कि, जोधपुर बहुत खूबसूरत शहर है और इसके बारे में विदेशों में भी खूब चर्चा रहती है। इस शादी के बाद जोधपुर में डेस्टिनेशनल वेडिंग को लेकर ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिलेगी क्योंकि विदेशों से भी लोग यहां पर शादी करने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here