गुंनदो की वाडी में भजन संध्या का आयोजन

6बाड़मेर, भवानी राम : पचपदरा के निकटवर्ती गांव गुंनदो की वाडी में ओमाराम जी सुथार के घर पर स्वामीनारायण भगवान की पूजा के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमे विशेष मेहमान ॐकार भारती जी महाराज परेउ मठाधीश, बायतु विधायक हरीश जी चौधरी, भजन संध्या में भजन गायक ॐकार भारती जी महाराज मिश्रीलाल विजयराज ओमाराम चारलाई ने गणपति वंदना, गुरु महिमा, माता जी री चुन्दड़ी, अतिथियों ने अपने उद्बोधन से सभी पधारे हुए भक्तगणों को स्वागत अभिवादन व धन्यवाद स्वरूप अपनी बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here