इस्माइलाबाद के काउंसलर सुरिंद्र कुमार शिंदा ने दुकानदारों की मुश्किलें सुनी

122अमृतसर, विशाल शर्मा : वार्ड नंबर 55 की काॅंसलर सुदेश कुमारी के पति सुरिंद्र कुमार शिंदा पूर्व काउंसलर ने इस्माइलाबाद शाॅपकीपर एसोसिएशन के दुकानदारों की मुश्किलें सुनी। इस दौरान ज्वाला एस्टेट स्थित काॅंसलर दफ्तर में समूह दुकानदारों ने सुरिंद्र कुमार शिंदा को सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईटों, गलियों व नालियों संबंधी आ रही मुश्किलों के बारे में बताया। पार्षद पति सुरिंद्र कुमार शिंदा ने कई मुश्किलों का मौके पर ही निपटारा किया और शेष के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। सुरिंद्र शिंदा ने कहा कि इस वार्ड को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस वार्ड के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर बलदेव भारद्धाज, विरेंद्र मांटा, बिट्टू, विजय, कुलदीप, सतीश कुमार, राज मल्होत्रा व बहुत लोगों का हुजूम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here