बीजेपी को छोड़ मानवेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस

2जोधपुर, मनोहरलाल : जसवंत के बेटे मानवेंद्र ने थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी के घर जाकर पत्नी के साथ ग्रहण की सदस्यता। भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे जसवंत सिंह जसोल के पुत्र मानवेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी चित्रा सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह व पत्नी चित्रा सिंह को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बाड़मेर के पूर्व सांसद हरीश चौधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। गत लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के पश्चात जसवंत के बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से मानवेन्द्र को भाजपा ने कोई तवज्जों नहीं दी । लगातार उपेक्षित मानवेंद्र ने आखिरकार गत माह पचपदरा में स्वाभिमान रैली कर भाजपा को त्याग दिया। इसके बाद से उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। मानवेन्द्र के कांग्रेस में आते ही मारवाड़ के रेतीले धोरों की सियासत में कई बदलाव देखने को मिल सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here