फैजाबाद, किट कुमार : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में बसपा के नेता जो ग्राम मेहंदी की सरेआम गोलियों से भुना चालक को भी मौत के घाट उतार दिया सोमवार को सुबह बसपा के बड़े नेता जो ग्राम मेहंदी और उनके चालक सुनील यादव को श्री राम अज्ञात लोगों ने गोलियों से छलनी कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गोली लगने से दो राहगीर भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। एसपी ने टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है जो ग्राम मेहंदी बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बेहद करीबी थे हशवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी बसपा नेता जगराम यादव सोमवार सुबह अपने जीप में सवार होकर गांव से टांडा जा रहे थे। गाड़ी उनका चालक सुनीता यादव चला रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 9:30 बजे के करीब गाड़ी जब रामपुरा स्थलों के पास पहुंची दो बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने दोनों तरफ से लेकर का ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब छह राउंड फायरिंग में जब राम और चालक सुनीता के सीने में कई जगह गोलियां लगी। इस दौरान उधर से गुजर रहे दो राहगीरों को भी गोलियां लगी सरेआम हुई इस घटना से भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुचाया। यहां इलाज के दौरान बसपा नेता और उनके चालक को मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक माफिया खान मुबारक से जगराम की पुरानी रंजिश चली आ रही थी 1 साल पहले भी उसने हमला करवाया था आशंका जताई जा रहे की खान मुबारक ने ही हत्या करवाई है। बसपा नेता जुगराम इससे पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका था एक बार बाल बाल बच गए थे 1 गोलियां लगने के बाद भी उन्होंने मौत को मात दे दी लेकिन सोमवार को हुए हमले हुए जिंदगी की जंग हार गया वही जुगराम के खिलाफ असवर थाने में 11 मुकदमे जबकि एक मुकदमा मुंबई में दर्ज है। पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने जताया रोष। इस घटना पर बसपा नेता पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जुगराम की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया होता तो यह नौबत ना आती पहले भी उन पर हमले हुए थे इसके मद्देनजर प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी थी।