चेतना महासम्मेलन की तैयारियां जोरो पर

ooजोधपुर, भवानी राम : लूनी विधानसभा क्षेत्र पाल गांव मेले के मैदान में 14 अक्टूबर को होने वाले चेतना महासमेलन की तैयारिया जोरो पर चल रही है चेतना वाहिनि के संयोजक वीरेंद्र प्रताप सिंह जी पाल ने लुनावास खरा बोरानाडा शिकारपुरा दईपड़ा खिचियाँ सेवाला धवा झंवर अनेक गावो मे निमंत्रण देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को आने को न्योता दिया वीरेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकत में बोले की अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति मै श्रदांजलि देने के लिए बहुत बड़ा आयोजन किया जा रहा है बताया कि छत्तीस कॉम को साथ में लेकर हर धर्म को साथ में लेकर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है युवाओ में बहुत बड़ा जोश दिख रहा है बुजुर्गो के आशीर्वाद से लूनी क्षेत्र मै एक प्रकार की उमंग और उत्साह उत्पन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here