बाड़मेर, भवानी राम : ग्राम पंचायत छाछरलाई कला में पंचायत भवन का उद्धघाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि में अमराराम चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार कर्नल सोनाराम चौधरी सांसद बाड़मेर जैसलमेर ने फीता काटकर भवन का उद्धघाटन किया। अध्यक्षता (हरिसिंह उमरलाई प्रधान पंचायत समिति कल्याणपुर) (करना राम पटेल उपप्रधान कल्याणपुर) उम्मेद सिंह अराबा श्रीमती रेखा पटेल जिला परिषद् के कर कमलो द्वारा शुक्रवार 5 अक्टूबर को संपन्न हुआ वार्ड पंच श्रीमती कसुलता, मांगीलाल अनिल कुमार, भंवरलाल सुथार चंपा देवी, सैतान सिंह एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत छाछरलाई कला मौजूद थे।