जोधपुर, नरेश सुथार : लूणी तहसील के ग्राम पंचायत दईपड़ा खिचियाँन में मीठा पानी की कमी के कारण गायों का बुरा हाल है मवेशियों को पानी नही मिलने से मर रही है आखिर इसका कौन रखवाला है? सरकार सिर्फ वोट मांगने के टाइम गांव में आते है और बड़े बड़े वादे करके चले जाते है। आखिर में इनका रक्षा करने वाला कोंन है गांव के लोग चन्दा इक्ठ्ठा करके आखिर कब तक ये चलेगा गांव के लोग पानी पीने के लिए बाहर से टैंकर मँगाते है हमारा सरकार से अनुरोध है कि जोधपुर जिले के लास्ट गांव में ये जो पानी की कमी है उसे पूरा करे ।