बीकानेर, विरेन्द्र सोनी : शुक्रवार को नाल स्थित फनवर्ल्ड वाटर पार्क के स्वीमिंग पुल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक के परिजनों व साथियों ने फनवर्ल्ड के संचालक और प्रबंधन पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं रखने के आरोप लगाते हुए नाल थाने में मामला दर्ज करवाया है। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दियातरा निवासी कन्हैयालाल, शिवलाल, पूनमचन्द व मनोज आज फन वर्ल्ड वाटर पार्क पहुँचे। स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान अचानक पूनमचन्द ज्यादा गहरे वाले हिस्से में चला गया और डूबने लगा जिसे देख कर उसके साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा। पूनमचंद के साथियों ने पुलिस को दिए गए परिवाद में आरोप लगाए हैं कि फन वर्ल्ड वाटर पार्क के संचालक और प्रबंधन ने न तो वहां तैराक नियुक्त कर रखे हैं न ही बचाव के कोई अन्य साधन संचालक और प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ही पूनमचन्द पुत्र तेजाराम कुम्हार उम्र 18 वर्ष की मौत हुई है अगर समय रहते मदद मिल जाती तो उसे बचाया जा सकता था फिलहाल नाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।