वृद्ध महिला के गले से खींची सोने की चैन

पाली (सादडी), दिनेश : नई आबादी बस्ती में सोमवार की रात दूध लेने जा रही वृद्धा के गले से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लूटेरे सोने की चैन खीचकर ले गए जिसके बाद महिला को धक्का देकर गिरा दिया जिससे महिला अचेत हो गई जिसे देर रात महिला को अस्पताल पहुचाया जहां से उसे उदयपुर रेफर किया सूचना पर पुलिस भी पहुच गई। पुलिस ने बताया कि बादामबाई पत्नी कपूरचंद सुथार (70) जो घर से दूध लेने बाजार जा रही थी तभी नई आबादी मामाजी मन्दिर वाली गली में पीछे से बाइक पर आए अज्ञात लूटेरे ने बदामबाई के गले से सोने की चैन खीचकर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे वृद्धा अचेत हो गई वृद्धा के काफी देर घर नही पहुँचने पर पुत्र पूरनमल उसकी तलाश में आया तो अपनी माँ को अचेत पड़ी देख उसे अस्पताल ले गया जहां से प्राथमिक उपचार बाद उदयपुर रेफर किया। सप्ताह में दूसरी वारदात : सादडी इससे पहले नाइवाडा चोक सब्जी बेचने वाली रणकपुर सड़क मार्ग निवासी जमनाबाई पत्नी मोतीलाल माली के गले से 20 मई को अज्ञात बाइक सवार दो लूटेरे सोने की कण्ठी लूट ले गए जिसका आज तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नही है सोमवार 28 मई की रात एक बार फिर अज्ञात लूटेरे ने पुलिस के मुश्टेड़ गश्त की पोल खोल रख दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here