दहेज में कार न लाने पर महिला की हत्या का आरोप

पानीपत, हरियाणा/नगर संवाददाताः दहेज में कार व फ्लैट न देने पर ससुराल वालों ने सींक में विवाहिता की हत्या कर दी। उक्त आरोप मृतका की मां ने पुलिस को दी शिकायत में लगाया है। सींक गांव की सुमित्रा पत्नी सतबीर सिंह ने थाना मतलौडा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसकी बेटी मनीषा (29) की शादी दिल्ली के महीपालपुर के नरेंद्र के साथ हुई थी। मनीषा इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए चयनित हो गई थी। ससुराल वालों ने नौकरी नहीं करने दी। एक साल पहले मनीषा को बेटा हुआ तब से ससुराल वालों ने उसे कहा कि उसके पिता सतबीर दिल्ली दूरदर्शन में ऑडिटर हैं। पैसे की कमी नहीं है। वह पिता से कहे कि कार के लिए 25 लाख रुपये और कुंडली में फ्लैट दिला दे। मनीषा ने दहेज न लाने के लिए इन्कार किया तो उसके साथ कई बार मारपीट की। गत 4 मार्च को भी पति नरेंद्र, सास, ससुर, जेठ व जेठानी ने मनीषा की पिटाई की और उसे उनके पास छोड़ गए। मनीषा तो पहले सोनीपत के जनता अस्पताल में और फिर 21 मार्च को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पीजीआइ रोहतक में भर्ती कराया। जहां पर 22 को उसकी मौत हो गई। शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया। पीजीआइ रोहतक से केस की समरी न मिलने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस मामले के जांच अधिकारी मतलौडा थाने के एएसआइ विनोद कुमार ने बताया कि मृतका की मां सुमित्रा की शिकायत पर पति नरेंद्र, सास, ससुर, जेठ व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here