चंडीगढ़/नगर संवाददाताः बीजेपी से कांग्रेस में गए नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में नए मंत्रीमंडल के गठन से पहले पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। शपथ लेने के बाद उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के पैर भी छुए और आर्शीवाद लिया। हालांकि, उनके मंत्रालय को लेकर अभी तक पशोपेश बरकरार है। सिद्धू पहली दफा विधायक बन कर आए हैं। इससे पहले उन्होंने सांसद के तौर पर ही अपनी राजनीतिक पारी खेली थी। लेकिन, अकाली दल से खटास के बीच उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। बताया जा रहा है कि उनकी पूरी बैटिंग ‘डिप्टी सीएम’ पद के लिए है। लेकिन, कैप्टन अमरिंदर सिंह यह पद बनाना ही नहीं चाहते। इस बीच यह चर्चा भी है कि सिद्धू को शहरी विकास मंत्रालय देने का मन अमरिंदर ने बनाया है। हालांकि, कांग्रेस आला कमान डिप्टी सीएम के पद को लेकर सकारात्मक बताया जा रहा है। शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालय को लेकर अब चर्चा काफी गरम हो गई है।