अहमदनगर, महाराष्ट्र/दिपकसा क्षत्रियः जनसेवा पतसंस्था ने होली के मुहूर्त पर गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिये “झुणका भाकर केंद्र” और शुद्ध जल प्याऊ का लोकार्पण सन्माननीय अशोकजी साळुंके इनके कर कमलो द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष मे जनसेवा पतसंस्था के अध्यक्ष मा. श्री. सुवालाल जी लुंकड इन्होने बताया कि संस्था ने बहुत सारे सेवाभावी उपक्रम हाथ में लिये है जैसे जेष्ठ नागरिकों के लिये हर साल बिना शुल्क तीर्थक्षेत्र का आयोजन, संस्था हर वक्त समाजिक, शिक्षा तथा आर्थिक प्रगति के लिये आगे रहती है। इस कार्यक्रम में सरपंच श्री भरत जी साळुंके, जिला परिषद सदस्य श्री शरद नवले, रणजित श्रीगोड, पं. महेश व्यास, अभिषेक खंडागळे आदी मान्यवरो ने अपने विचार प्रकट किये। जनसेवा पतसंस्था के व्हा, चेयरमन श्री सुभाष राठी, संचालक प्रकाश कोठारी, योगेश कोठारी, सोसायटी के चेयरमेन, सुधीर नवले, रवींद्र खटोड, चाद्रकांत ताथेड, नारायण कर्डीले, दीपक वैष्णव, किरण भांड, राजेंद्र कुताल आदी मान्यवरो के साथ संस्था के कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे। सूत्र संचालन समाधान ग्रुप के श्री. अमित लुंकड इन्होने किया स्नेह आभार प्रवीण जी लुंकड ने व्यक्त किये।