नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला में शामिल हुए लालू प्रसाद यादव

पटना, बिहार/नगर संवाददाताः शराबबंदी और नशीले पदार्थों से होने वाली हानि से बिहार की जनता को जागरूक करने के लिए 21 जनवरी को पूरे बिहार में राज्य सरकार ने एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी दलों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की थी। नीतीश के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने लालू यादव भी पटना के गांधी मैदान में पहुंच चुके हैं। सोमवार को नीतीश की अपील जारी होने के कुछ घंटे के अंदर बिहार बीजेपी ने घोषणा कर दी कि वह इस मानव श्रृंखला का न केवल समर्थन करती हैं बल्कि उसके नेता और कार्यकर्ता 21 को पूरे राज्य में मौजूद रहेंगे। मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने भी घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस ह्यूमन चैन में सब जगह सक्रिय रहेंगे। मानव श्रृंखला को कवर करने के लिए भी बिहार सरकार ने खास तौर से तैयारियां की हैं। इस महा-कार्यक्रम की उपग्रह की मदद से 6 जिलों में फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। सुबह 10:25 बजे इसरो का उपग्रह बिहार के छह जिलों, यानी पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जहानाबाद और गया से गुजरेगा।   जिन जिलों से इसरो का उपग्रह गुजरेगा उन जिलों के डीएम को कार्यक्रम से जुड़े निर्देश दिये गए हैं। उन्हें कहा गया है कि वो सुबह 9 बजे से दिन के 10:40 बजे के बीच मानव श्रृंखला बनाकर तैयार रहें। साथ ही, इंटरनेशनल सेटेलाइट सवा बारह से एक बजे के बीच बिहार के ऊपर से गुजरेंगे और मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here