वाराणसी, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू और उनके पुत्र नारायण साईं की ओजस्वी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। यूपी में पूर्वांचल की 150 सीटों पर और पंजाब में सौ सीटों पर ओजस्वी पार्टी के उम्मीदवार खड़े होंगे। इसके लिए नारायण साईं ने जमानत की अर्जी भी दी है। शुक्रवार को वाराणसी में हुई प्रेस वार्ता में यूपी सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 2011 में ओजस्वी पार्टी बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि नारायण साईं खुद वाराणसी के शिवपुर और गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारियां करने के लिए नारायण साईं ने कोर्ट से जमानत देने की मांग की है। साईं ने जमानत की अर्जी अतिरक्त सत्र न्यायाधीश पीएस गढ़वी के समक्ष पेश की गई है जिस पर आज 21 जनवरी को सुनवाई होगी। धर्मेंद्र ने बताया कि यदि उन्हें जमानत नहीं मिलती तो नारायण जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग में पंजीकृत ओजस्वी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए यूपी में टेंट और पंजाब में बांसुरी चुनाव चिन्ह आंवटित है। गौरतलब है कि नारायण साईं को सूरत की एक महिला से दुष्कर्म का आरोप में दिसंबर 2013 से सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल में बंद हैं। वहीं उनके पिता आसाराम को भी दुष्कर्म के आरोप में राजस्थान का जोधपुर जेल में रखा गया है।