देवनगरी दौसा के खेलप्रेमियों में चढ़ता फुटबॉल फीवर

दौसा, राजस्थान/नरेंद्र शर्माः देवनगरीके खेलप्रेमियों में फुटबॉल का फीवर चढ़ने लगा है। मान क्लब की मेजबानी में चल रहे शेखावाटी क्लासेज दौसा गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को दर्शकों के जोश, जुनून और उत्साह से मान क्लब स्टेडियम सूरज ढलने तक गूंजता रहा। दर्शकों की संख्या को देख खिलाड़ी और अतिथि भी गद्‌गद् हो गए। अतिथियों ने दर्शकों को नमन करते हुए कहा कि यह आपकी ही (दर्शकों की) महिमा है, जो इस टूर्नामेंट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। टूर्नामेंट में आने वाले मुकाबले और भी रोचक होंगे। दिल्ली की टीम में नाइजीरियन मूल के तीन खिलाड़ी मैदान में उतरे, जिन्हें देख दर्शक उत्साहित हो गए। दूसरे दिन बुधवार को मुकाबले जैसे भी हुए, लेकिन दर्शकों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं थी। मैच शुरू होने के कई घंटे पहले दर्शकों ने स्टेडियम पहुंच अपनी लोकेशन के अनुसार सीट (जगह) संभाल ली। दिन का पहला मैच दिल्ली और मुंबई के बीच संघर्षपूर्ण हुआ। युवाओं से सुसज्जित दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मुंबई टीम का गोलकीपर स्कॉट मोरा का प्रदर्शन शानदार रहा। उसने कई गोल बचाए, लेकिन मुंबई टीम का दिन नहीं था। पहले हाफ में 11वें मिनट में धीरज के क्रॉस पर नाइजीरियन मूल के डेमेंजी ने शानदार गोल कर दिल्ली को 1-0 से बढ़त दिलाई, जो निर्णायक साबित हुआ। मुंबई के खिलाड़ियों ने गोल करने की भरसक प्रयास किए। पहले हाफ की समाप्ति से कुछ ही क्षण पहले मुंबई को बराबरी का गोल्डन चांस मिला, लेकिन फईम उस मौके को गोल में नहीं बदल सके। मुख्यअतिथियों ने खिलाड़ियों को किया नमन: पहलेमैच के मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, राज्यसभा सांसद आर. के. वर्मा, विधायक शंकर शर्मा, तथा विशिष्ट अतिथि बबली प्रसादी सैनी कांट्रेक्टर आबिद खान थे। अतिथियों का मान क्लब अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, आयोजन समिति अध्यक्ष सुनील बढ़ेरा, शर्मा ट्रेडिंग के मालिक राजेंद्र हरियाणा, राकेश चौधरी, आशीष नागर, मुरारीलाल जायसवाल, समरवीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रीतिपाल सिंह ने स्वागत किया। दूसरे मैच में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुड़ला, विशिष्ट अतिथि मोहनलाल प्रजापत, कुंजबिहारी प्रजापत, प्रवीण सब्बरवाल, मानक चंद जैन राजकुमार चौधरी थे। अतिथियों का जिला फुटबॉल संघ कृष्णावतार शर्मा टिल्लू, सीनियर फुटबॉलर मेहताब अली, अक्षय सिंह, मोहम्मद अजहर, पार्षद मुकेश गांधी, इंद्र रमन मुकेश शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने टूर्नामेंट को शानदार और जानदार बताते हुए एक स्वर में आयोजक मान क्लब की तारीफ की, वहीं दर्शकों के जोश, उत्साह जुनून को देख उन्हें नमन किया। मान क्लब अध्यक्ष तथा नगर परिषद सभापति राजकुमार जायसवाल ने कहा कि आगे के मुकाबले इससे भी शानदार रोचक होंगे। उन्होंने टूर्नामेंट से जुड़ाव और धैर्य के लिए दर्शकों का आभार जताया। साथ ही देवनगरी के खेलप्रेमियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर टूर्नामेंट की शान में चार चांद लगाएं। मान क्लब मैदान पर संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुड़ला का बेटा प्रगतिशील भी खेलने के लिए उतरा। मेजबान मान क्लब की ओर से खेलते हुए हुड़ला के बेटे प्रगतिशील ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन टीम में रक्षा पंक्ति कमजोर होने के चलते मान क्लब को करारी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को तीसरे दिन पहले मैच के मुख्य अतिथि यूडीएच मिनिस्टर श्रीचंद कृपलानी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here