बालाजी धाम में नया साल मनाने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

दौसा, राजस्थान/नगर संवाददाताः पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी धाम पर नया साल मनाने एक लाख से भी अधिक श्रद्धालू जमा हो गए। बालाजी मंदिर के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच तिल रखने को भी जगह नहीं रही। वहीं धर्मशाला गेस्ट हाउस भक्तों से खचाखच भरे रहे। बालाजी के दर्शनार्थियों की कतारें कई दिन से नहीं टूट रहीं। पिछले कई दिन से अलसुबह बालाजी दर्शनों के लिए कतार लगनी शुरू हो जाती हैं, लेकिन नए साल पर तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर महंत किशोरपुरी महाराज के सानिध्य में बालाजी के दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। बालाजी के दर्शन कर श्रद्धालूओं ने भैरव जी प्रेतराज को प्रसादी चढ़ाई। इसके बाद श्रद्धालुओं का रुख सीता राम मंदिर और अखंड हनुमंत महा यज्ञशाला पर रहा, जहां से यज्ञशाला पर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा देकर पुण्य लाभ कमाया। नई साल मनाने के लिए श्रद्धालूओं की आस्था धाम में लगातार अभी भी आना जारी है, जिससे अनेकों श्रद्धालू धर्मशाला गेस्ट हाउस में फोन से ही कमरा बुक करवा रहे हैं। अनेक गेस्ट हाऊस धर्मशालाओं में कमरों का किराया बढ़ गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस ने यातायात, धर्मशालाओं की चैकिंग, मंदिर के आसपास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सहित अनेक कदम उठाए हैं, जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत किशोरपुरी महाराज ने मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों व गार्ड को बालाजी दर्शन को आ रहे श्रद्धालूओं की हर संभव मदद का निर्देश दे रखा है। महंत महाराज ने दिव्यंग, बीमार, असहाय लोगों को बालाजी दर्शनों के लिए ट्रस्ट के लोगों को विशेष मदद कराने के निर्देश दे रखे हैं।

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here