मुजफ्फरपुर, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को कुख्यात नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। जिले के पश्चिमी दियारा इलाके के नक्सली राजा राय ने एसएसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली भाकपा माओवादी उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमिटि के राजन उर्फ प्रहार गुट से जुड़ा हुआ है। राजा राय कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना में राजा राय के खिलाफ दो नक्सली वारदातों में शामिल होने का मामला दर्ज है। आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली मुख्य रूप से नक्सली कैम्प का व्यवस्थापक और संरक्षक था। अगस्त 2013 में हुई छापेमारी में राजा राय के घर से नक्सली वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था। साहेबगंज के बंगराघाट में साल 2014 में गंडक नदी पर पुल और सड़क निर्माण कर रही सिंघला कम्पनी की एक दर्जन गाड़ियों को जलाने मामले में राजा राय नामजद है। एसएसपी विवेक कुमार और एएसपी राणा ब्रजेश ने सालों से नक्सलियों के लिए सेफ जोन बने दियारा के पश्चिमी क्षेत्र से हुए आत्मसमर्पण के बाद दूसरे नक्सलियों को भी मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की है।