तेज रफ्तार ट्रोला सड़क पार करने के लिए खड़ी कार पर जा गिरा, 1 की मौत 2 घायल

दौसा, राजस्थान/नगर संवाददाताःदौसा के सदर थाना क्षेत्र के कालाखोह गांव के समीप एक अनियन्त्रित तेज रफ्तार ट्रोला सड़क पार करने के लिए खड़ी कार पर जा गिरा। इससे कार में सवार तीनों लोग ट्रोले के नीचे दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रोला को सीधा कर फंसे हुए लोगों को निकाला गया। दो लोग तो एक घंटे मौत से लड़ने के बाद जिंदा बच गए, लेकिन हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेनों की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकाला गया। कार सवार लोग अरनिया के रहने वाले थे, जो जयपुर में कारोबार करते थे। देर रात किसी कार्य से अरनिया से जयपुर लौट रहे थे कि कालाखोह के पास ये हादसा हो गया। हादसे में त्रिलोक शर्मा शांति नगर जयपुर की मौत हो गई, जबकि विमल शर्मा को गंम्भीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। कार चला रहे राजेन्द्र शर्मा को भी मामूली चोटे आई हैं। ये सभी लोग कार में फंसे मदद के लिए गुहार लगाते रहे। कार को निकालने में ज्यादा वक्त इस लिए लगा कि ट्रक में बोरियां भरी थीं, जो सड़क पर फैल गई व कार ऊपर आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here