पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह ने जोधपुर में किया छात्रावास का उद्घाटन

जोधपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में रविवार को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल छात्रावास और खेल-कूद केन्द्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने समाज को बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ने की आह्वान किया. साथ ही कहा कि वर्तमान डिजिटल युग है. प्रधानमंत्री भी डिजिटल इंडिया पर जोर दे रहे हैं. कार्यक्रम में छात्रावास निर्माण में सहयोग करने वाले समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पूर्व जोधपुर नरेश गजसिंह, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पुष्पेन्द्र सिंह, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहे. उधर, प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शनिवार को उदयपुर के मावली क्षेत्र के खेमली में 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण के शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की धर्मशाला के लोकार्पण भी किया. इस समारोह में कटारिया ने ग्रामीणों से कहा है कि सरकार बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार तथा जरूरतमन्दों की भलाई के लिए बहुआयामी प्रयासों में जुटी हुई है और इनका पूरी जागरुकता से लाभ लेने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here