पुलिस की नाक में दम करने वाले तीन अपराधी पकड़े गए

पूर्वी सिंघभूम/नगर संवाददाताः लंबे समय से पुलिस की नाक में दम करके रखने वाले तीन अपराधियों को जमशेदपुर की सोनारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्‍तौल, मैगजीन, तीन कारतूस, एक देशी कट्टा और तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी एक साथ भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने छापेमारी कर उन्‍हें पकड़ लिया. सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर इन्‍हें गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के फोन डिटेल्स से और भी अपराधियों को पकड़ने में सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि सोनारी थाना क्षेत्र के ही आदर्शनगर स्थित तापस चटर्जी के घर में घुसकर हुई लाखों रुपए की लूट मामले में भी इन्‍हीं तीनों का हाथ है. मालूम हो कि उस वारदात में आरोपियों ने पुलिस की ड्रेस पहनकर वारदात को अंजाम दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here