चामाराजनगर, कर्नाटका/नगर संवाददाताः नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट में नाॅन परफार्मिंग मिनिस्टर को बदलना चाहते है। इसके लिए वे जेटली को दोबारा डिफेंस पोर्टफोलियो देने की सोच रहे है। लेकिन जेटली की फाइनेंस मिनीस्ट्री संभालने के लिए कोई और बेहतर आॅप्शन नहीं मिल रहा है। जबकि मई 2014 में सरकार बनने के बााद जेटली के पास डिफेंस पोर्टफोलियों ही था।