बेंगलोर, कर्नाटका/जनक सिंहः ट्रक चालक राजस्थान के सीकर जिला निवासी पुरण सिंह शेखावत गंभीर सड़क हादसा में घायल को बेंगलोर के अस्पताल आई सी यू में भर्ती कर अंदरूनी नस फटने से आपरेशन किया गया। मरीज की आर्थिक हालत बहुत ही कमजोर है इसलिए श्री महाराणा प्रताप राजपूत मंडल मैसूर द्वारा नकद सहायता राशि प्रदान की गई।