पश्चिमी सिंघभूम, झारखंड/नगर संवाददाताः सोनुवा थाना के पड़सा गांव निवासी युवक सतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक न होने से अपने घर के अंदर पंखे के सहारे साड़ी से फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। घर में सतीश अकेला था। माता-पिता द्वारा स्कूल से लौटने पर देखा कि सतीश पंखे में साड़ी से फंदा लगाकर झूल रहा था। नीचे उतारने पर मृत पाया गया। पुलिस को उसके पिता ने बताया कि पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।