पश्चिम सिंघभूम, झारखंड/आलोक जैनः श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा 18 मार्च से 20 मार्च तक श्याम महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 18 मार्च को नियान यात्रा शाम 4 बजे करणी मंदिर से निकलकर ठाकुरबाड़ी मंदिर तक जाएगी। 19 मार्च को भजन का आयोजन पिल्लई हाॅल में किया जाएगा। जिसमें जय शंकर चैाधरी और पूष्पा बनर्जी से श्री श्याम भक्ती रस की अमृत प्रवहित करेगी।