मुजफ्फरपुर, बिहार/नगर संवाददाताः मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की विशेष टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छोपेमारी कर मुरारी समेत आधा दर्जन संदिग्धों को धर दबोचा। उनके ठिकानों से हथियार व लूट का सामान बरामद किया गया। शहर के एल एस कालेज के निकट गोलीबारी कर लूट के माममले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर लूट के मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया था।