लखीसराय, बिहार। नगर संवाददातां। सूर्यगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जगदीशपुर शमशा बहियार में नदी से जाल निकालने के दौरान नाव से नदी में गिर जाने से योगेन्द्र महतो (45) की डूबकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद तैराक की मदद से नदी से शव निकाला जा सका। मृतक के परिजनों को कबीर अन्त्येष्ठी योजना के तहत 1500 रूपये तथा यशलोक सेवा संगठन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा आर्थिक सहायता के तहत 2500 रूपये प्रदान किए गए।