रोहतक, हरियाणा/मुकेशः जाट आरक्षण को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागों में अनिश्चिकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।विश्वस्त सूत्रो के हवाले से खबर मिली है की जाट आरक्षण के कारण सभी कर्म चारियो को समय से अपने कार्यालय पहुचने में दिक्कतें आ रही है और ऊपर से बायोमेट्रिक पे हाजरी की वजह से सभी कर्मचारी समय से नहीं पहुँच पा रहे है कही जगहों पे हालात बहुत ही ख़राब है इसलिए मुख्य सचिव ने रविवार तक अवकाश घोषित कर दिया है ये अवकाश ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित सभी विभागों में लागु होगा ।स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओ में ये अवकाश लागु नहीं होगा।