कुल्लू, हिमाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः कुल्लू में लगवैली में वन विभाग ने दो गाडि़यों से अवैध लकड़ी का फर्नीचर पकड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध फर्नीचर ले जा रहे एक सूत्रों और एक राइनों गाड़ी जब्त कर लिया है। इस तरह लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले वन कटुओं पर वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।