कुल्लू, हिमाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः जिले में एपीएल और बीपीएल परिवार को डिपुओं में सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री मुहैय्या करवाई जाती है। लेकिन खाद्य सामग्री डिपुओं से गायब है। मजबूरन लोगों को बाजार से महंगी दरों पर दाल और तेल खरीदना पड़ रहा है। इधर आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द तमाम सामग्री की आपूर्ति डिपुओं मे हो जाएगी।