हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः राठ कस्बे के बजरिया मोहल्ले में जुआरियों का बोलबाला है। इस मोहल्ले के लोग इन जुआरियों से बहुत परेशान थे। ये जुआरी गलत कामों जैसे मोहल्ले में आती-जाती युवतियों पर फब्तियां कसना आम बात थी और अन्य मादक पदार्थों जैसे शराब, गांजा, चरस जैसे धंधों में लिप्त थे। इस इलाके के एसपी ने पुलिस टीम का गठन कर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया तथा 4 बाइक और 49 लाख रूपये मौके से बराबद किए। एसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपये का इनाम दिया।