हमीरपुर, हिमाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः अवाहदेवी क्षेत्र के अंतर्गत मतलाणा में एक विवाहित ने ससुरालियों पर घरेलू हिंसा का आरोपी लगाया है। अंजना देवी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराईे है कि उसकी चार बेटियां है। उसका बेटा न होने पर पति और सास अक्सर प्रतिडि़त करते है। ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।