डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की हाॅलिवुड फिल्म की शूटिंग जनवरी में होगी

सिरसा, हरियाणा/जयपालः डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की यूएसए बेस्ड फिल्म (द वारियर्स) की शूटिंग जनवरी माह में शुरू होगी। इस से पहले डेरा प्रमुख की दो फिल्में बाॅलिवुड में आ चुकी है। तीसरी फिल्म गुरूकुल भी जल्दी रिलीज होने वाली है। डेरा के दुसरी सतनाम जी महाराज के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जन कल्याण शिविर रक्तदान शिविरों का उद्घाटन करने के दौरान डेरा प्रमुख के जानकारी दी। गुरू जी ने बताया कि उनकी तीसरी फिल्म आनलाइन गुरूकुल में दिखाया गया है कि पुराने समय में भारत मंे कैसी साइंस थी। मीडिया कर्मियों के रूबरू होते हुए गुरमीत राम रहीम जी ने कहा अपने माता पिता बेटे का जन्मदिन मनाते समय भलाई के कार्य करके मनाये ताकि पूरे समाज को समझ आये। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 3025 युनिट रक्तदान हुआ। रक्त संग्रहण के लिए विभिन्न राज्यों से 9 ब्लड बेंकों की टीमें पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here