आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार का अनियमित आबंटन

सहरसा, बिहार/नगर संवाददाताः बाल विकास परियोजना के तहत 138 आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले पोषाहार में अक्टूबर माह का पोषाहार न मिलने से तथा दिसंबर माह का भी पोषाहार न मिलने के कारण मामला उठाया गया है। अनियमित आबंटन के कारण व सेविका के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here