लखीसराय, बिहार। नगर संवाददातां। सूर्यागढ़थाना क्षेत्र के अन्तर्गत माणिकपुर ओपी क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार आॅटो के विद्युत पोल से टकराने से उसमें सवार मध्य विद्यालय कजरा के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक टोरलपुर निवासी नागेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार आॅटो चालक नशे में धुत था इसी वजह से उसका आॅटो पोल से टकरा गया और दुर्घटना घटी।