अशोक शर्मा, किशनगंज/बिहारः ठाकुरगंज में श्री श्याम महोत्सव कालरात्रि का बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया। श्री 108 नारायणी मंदिर में मुंबई से आए मनीष भट्ट व कोलकाता से आए रोहित शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में इस शाम को और भक्तिमय बना दिया। इस उत्सव में सिलिगुड़ी नेपाल के शहरों किशनगंज से कटिहार इस्लामपुर से अनेकों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।